logo

*20 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न,प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को बताई गयी ऑनलाइन सम्बन्धी अनेक कार्य, छात्रों में दिखा जोश और ज

*20 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न,प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को बताई गयी ऑनलाइन सम्बन्धी अनेक कार्य, छात्रों में दिखा जोश और जज़्बा|*

*शहडोल/खैरहा* - नवीन व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरहा के कक्षा 10 वी उत्तीर्ण छात्रों को दिया जा रहा 20 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग 20 मई को संपन्न हुआ| फैजाने अशरफ ऑनलाइन संस्था के संचालक मुस्तरी बानो द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण में विद्यालय के छात्रों को प्राचार्य रमाकांत मिश्रा की अनुमति के पश्चात् व्यवसायिक प्रशिक्षक अल्ताफ रज़ा द्वारा दिया गया| इस ट्रेनिंग के माध्यम से छात्रों को उनके कैरीयर बनाने एवं जॉब करने में मदद मिलेगी नवीन व्यवसायिक शिक्षा के तहत बीस दिनों का प्रशिक्षण छात्रों को रोजगार में मदद हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है|

20 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए संस्था में 1 मई से निरंतर उपस्थित रहकर छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया| यह प्रशिक्षण IT/ITES ट्रेड के कोऑर्डिनेटर अनूप कुमार द्विवेदी एवं जिला व्यवसायिक समन्वयक राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में दिया गया| इस प्रशिक्षण में छात्रों को डेटा एंट्री,आयुष्मान कार्ड,ESHRAM कार्ड,समग्र आईडी,संबल कार्ड, रेलवे टिकेट,होटल टिकेट,बस टिकेट,समग्र ekyc,मोबाइल रिचार्ज,dth रिचार्ज,ईमेल आईडी बनाना, ऑनलाइन फॉर्म, बिजली बिल जमा करना,जैसे अन्य कार्यो को बताया एवं सिखाया गया| इस 20 दिवस के कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य रमाकांत मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा|

3
3829 views
  
1 shares